लखमणियास में पांच दिवसीय नव कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ शुरू,

लखमणियास में पांच दिवसीय नव कुण्डात्मक महारुद्र यज्ञ शुरू,
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती लखमणियास गांव में तेजाजी महाराज मंदिर शिखर कलश की स्थापना को लेकर पांच दिवसीय नव कुंडात्मक महारूद्र यज्ञ की शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई, जिसकी पूर्णाहुति 7 फरवरी को होगी । ग्रामीणों ने बताया कि तेजाजी महाराज के मंदिर पर कलश व मंदिर प्रांगण में तेजाजी महाराज की घोड़ी की स्थापना को लेकर नीलकंठ महादेव मांडल व सरेड़ी के महंत दीपक पुरी जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें प्रातः 10:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, 251 महिलाएं सिर पर मिट्टी के कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई, जो गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ लखमणियास गांव व खेड़ा में भ्रमण करते हुए तेजाजी महाराज मंदिर पर पहुंची, कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, वही नृत्य करने वाली घोड़ियां आकर्षण का केंद्र रही । कलश यात्रा में ग्रामीण महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे भक्ति भाव से नाचते गाते हुए चले, प्रधान कुंड की बोली भवरलाल पिता रामेश्वर बिछीवाल ने 4 लाख 32 हजार रुपए लगाई । रुद्र महायज्ञ में लखमणियास सहित ढोकंलिया, खेरुणा गांव के चारभुजा नाथ के बैवाण पहुंचे । यज्ञाचार्य चांदमल उपाध्याय सवाईपुर ने बताया कि दोपहर 2:15 बजे मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन व गणपति स्थापना व अग्नि की स्थापना की, 85 जोड़ों के द्वारा 9 हवन कुंडो पर 11 पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना करवाई । 7 फरवरी को दोपहर 12:31 बजे अभिजीत मुहूर्त में शिखर मंदिर पर स्वर्ण कलश की स्थापना होगी, वहीं दोपहर 1:15 बजे नव कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी । 3 फरवरी से 7 फरवरी तक तेजाजी महाराज का मारवाड़ी खेल का मंचन रतन दास सारण व सत्तू कीर कोदूकोटा एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा । इस दौरान पूर्व डेयरी चेयरमेन अध्यक्ष रतनलाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, लसाडिया पूर्व सरपंच तेज सिंह, महेंद्र सिंह आदि का उपस्थित रहे ।।

Next Story