दो घंटे तक शराब दुकानों के शटर रहे डाउन

दो घंटे तक शराब दुकानों के शटर रहे डाउन
X

भीलवाड़ा। नई आबकारी नीति का व्यावहारिक नहीं होने पर रोष जाहिर करते हुए विगत 2 साल से चल रहे आंदोलन में यूनियन को जिन मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है उन पर सरकार ने कोई भी विचार नहीं किया है! इसके विरोध में आज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भीलवाड़ा में शराब दुकानों के शटर डाउन रखे गये। सभी ठेकेदारों की विभिन्न मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है आगामी पॉलिसी में भाग नहीं ले कर बहिष्कार करने की योजना बनाई है! ठेकेदारों की मांग हे की क्लस्टर व्यवस्था को तुरन्त समाप्त किया जाए! दुकानों का समय रात्रि 11 बजे तक किया जाए ताकि कालाबाजारी पर पाबंदी लग सके! मदिरा दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद किया जाए! गारंटी उठाव को त्रैमासिक किया जाए! पुरानी कोरोना समय से ही बकाया पेनल्टीयों को समाप्त किया जाए और ठेकेदारों की जमीनों कुर्क प्रक्रिया को बंद किया जाए! वर्तमान गारंटी पर ही दुकान नवीनीकरण किया जाए और मात्र 10 कमरों की होटल में बार खोलने के आदेश को वापस लिया जाए नहीं तो दुकानों का महत्व ही खत्म हो जाएगा।

Next Story