गुरू कानिफनाथ छात्रावास में घूमन्तु छात्रों को मिलेगी तकनिकी शिक्षा

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की बैठक अध्यक्ष हीरालाल टेलर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने कहा की समीक्षा सकारात्मक होते हुए नकारात्मकता खत्म होनी चाहिए। हम गुरू कानिफनाथ छात्रावास में घुमंतु छात्रों को तकनीकी शिक्षा देंगे। इसी से निश्चित रूप से बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे। इनकी दशा सुधारने के लिए इन्हें दिशा देने की जरूरत है। शिक्षा के साथ-साथ आज विकसित भारत में सोशल मीडिया का काफी योगदान ऐसे में इनको तकनीकी शिक्षा ज्ञान देना बहुत जरूरी है। कार्यकारिणी सदस्य रामनाथ योगी ने कहा कि वार्षिक उत्स्व में बच्चों ने 1 घंटे तक काफी अच्छी प्रस्तुति दी। विशाल गुरूजी ने कहा कि हम गांव - गांव जाकर इन घूमन्तु बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क किया तो आज हमारे पास लगभग 10 और पंजीयन हुए है। भागचंद ने कहा कि इन बच्चों को पढ़ाना कठिन चुनौती था जिसे हमने स्वीकार किया। वार्षिक उत्सव अरुणोदय 2025 का बैठक में विश्लेषण किया। सचिव रविन्द्र मानसिंहका, गणेश सुथार, गोविन्द सोडानी ने विचार रखे।

Next Story