भगवान देवनारायण मंदिर पर फहराई ध्वजा
X
बागोर बरदीचंद। भगवान देवनारायण की जयंति के मौके पर ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराई।
रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि सभी देव स्थानो पर आज भगवान देवनारायण की जयंती के मौके पर पूजापाठ ओर रात्री जागरण हुये। माणकियास कस्बे मे देवनारायण मंदिर पर ग़ामीण ढोल नगाड़ों के साथ देवनारायण मंदिर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने मंदिर के शिखर पर ध्वझा फहराई । ग्रामीणों ने भगवान देवनारायण के जयकारे लगाये । इस मौके पर पर भोपा नानु गुर्जर, सुखदेव लितरिया , दिनेश गुर्जर , सुरेश धडादिंया, शंकर लाल आदि मौजूद रहे।
Next Story