गांवो में माघ सप्तमी पर देवस्थानको पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

गांवो में माघ सप्तमी पर देवस्थानको पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के गेगा का खेड़ा,खजीना, होलीरडा ,चांदगढ़,दोवनी, नाहरगढ़ ,श्रीपुरा, थंला ,रानीखेड़ा, गेतापारोली,जीवा का खेड़ा,सुरास ,मेहता जी का खेडा,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा सहित दर्जनों गांवों में मंगलवार को माघ सप्तमी पर देवस्थानको पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, प्रसाद चढ़ाया तथा अपने परिवार व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व रात्रि को रात्रि जागरण के कार्यक्रम आयोजित हुए।

Next Story