फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की तैयारियां पूर्ण, बुधवार से हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे शिविर
भीलवाड़ा। भारत सरकार की महत्वकांशी फार्मर रजिस्ट्री परियोजना का शुभारम्भ दिनांक 5 फरवरी 2025 को होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाऐगा जिसमें प्रत्येक किसान का ई केवाईसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर भूमि सत्यापन किया जाऐगा एवं किसान को पंजीकरण की रसीद दी जावेगी।
योजना में पंजीकरण उपरान्त किसान को एक यूनिक फार्मर आईडी आवंटित की जाएगी। फार्मर आईडी के माध्यम से किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं तक आसान पहुंच , बिना दस्तावेज किसानों की फसलों की त्वरित खरीद, पीएम किसान, फसल बीमा, खाद बीज का सटीक आंकलन और वितरण इत्यादि का लाभ आसानी से मिल पाऐगा। भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को सभी तहसीलों में योजना की तैयारियां को ड्राई रन किया गया एवं शिविर में आने वाले किसानों की बैठक,पानी,छाया इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण समस्त उपखण्ड अधिकारियां,तहसीलदार एवं विकास अधिकारियां द्वारा किया गया एवं शिविर हेतु नियुक्त कार्मिकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।