मोटर चलाते स्टार्टर से लगा करंट, किसान की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के दांताकलां गांव के एक किसान की खेत पर स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई। मांडल थाने के दीवान कानाराम प्रजापत ने बताया कि दांताकलां निवासी किशन पुत्र मदनलाल सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गौरीशंकर व उसकी पत्नी आशा फसल पिलाई करने के लिए खेत पर गए थे। वहां गौरीशंकर को मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगा, जिससे वह बेहौश हो गया। गौरीशंकर को मांडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story