हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
X
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) बावड़ी वाले हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं नव कुंडीय महायज्ञ के लिए ग्रामीणों द्वारा बालाजी के मंदिर परिसर में आवश्यक बैठक कर कार्य विभाजन किया गया । मूर्ति स्थापना के लिए सात दिवसीय नव कुंडीय विशाल महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा । बैठक में भोजन प्रसाद बनाने , 101 प्रभात फेरियो को आमंत्रित करने भोजन का मीनू तय कर निमंत्रण पत्र वितरित करने जैसे निर्णय पर विचार विमर्श किया गया । महायज्ञ के अंतिम दिन भोजन प्रसाद का जिम्मा माहेश्वरी एवं जैन समाज भगवानपुरा को दिया गया । महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन होने वाले भोजन प्रसाद के लिए कई भक्तों द्वारा तय किया गया ।
Next Story