सरस्वती मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर होगा मिठाई वितरण
भीलवाड़ा । जिले का एक मात्र सरस्वती मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा शहर की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जुनावास में सभी छात्राओं को मिठाई वितरित की जायेगी।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि 5 फरवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे मां सरस्वती मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ विद्यालय की छात्राओं के साथ मनाई जायेगी। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका के सानिध्य में विद्यालय के छात्राओं को मिठाई वितरित कर बच्चों के साथ मां सरस्वती मंदिर की दूसरी वर्षगांठ मनाई जायेगी। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
Next Story