गांवो में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं

गांवो में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) युवा शक्ति को रचनात्मक गतिविधियों में अपनी ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए। गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए।

यह विचार बरूंदनी में त्रिदिवीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने पुरुस्कार वितरित करते हुए प्रकट किए। मालवीय ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी ओर से 3100 रुपए की राशि भी दी। प्रतियोगिता में उन्नीस टीमों ने हिस्सा लिया । विजेता भोली और उप विजेता बरूंदनी की टीम रही।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक शैतान सिंह शक्तावत , प्रभु नाथ योगी , पूसा लाल ,भारतीय किसान संघ के मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल खटीक , लादू लाल वैष्णव, श्याम लाल जाट, शंकर लाल अहीर आदि ने भी विजेता और उप विजेता टीम को पुरुस्कार वितरित किए।

संजय सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दुधिया रोशनी में की गई। प्रतियोगिता में 19 टीमें सम्मिलित हुई। विजेता टीम को 11 हजार रूपये तथा उप विजेता टीम को 5 हजार 1 सौ रूपये की राशि दी गई।

समापन समारोह में शिवराज सिंह शक्तावत , कैलाश चन्द्र तेली , देवी लाल खटीक,पुष्कर सारस्वत , सांवर मल सारस्वत ,शैतान सिंह मीणा , भंवर लाल अहीर , गोपाल लाल सुथार,फतह लाल सेन, दिनेश सेन सहित कई व्यक्ति मोजूद रहे।

Next Story