जयन्ती पर निकाली शोभायात्रा

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) गुर्जर समाज वह देव मंडल हमीरगढ़ द्वारा टोंक देवनारायण भगवान की 1113वीं जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को बैंड एवं डीजे की धुनों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा देवनारायण मंदिर गुर्जर मोहल्ला हमीरगढ़ से देवनारायण मंदिर से शुरू हुई। जिसमें आगे धर्म ध्वज लिए समाज बंधु चल रहे थे, महिलाए मंगल गीत गाते एवं नाचते गाते हुए चल रही थी, नोजवान डीजे पर देवनारायण के भजनों पर नाचते हुए साथ चल रहे थे। शोभायात्रा गुज्जर मोहल्ला देवनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर सब्जी मंडी, होली का चौक, तेली तेली गली, नया बाजार होते हुए सदर बाजार से गुजर मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचे।

देवभक्तों द्वारा जगह-जगह पर देवनारायण भगवान की आरती उतारी गई एवं पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक चौबंद रही व गुर्जर समाज व देव मंडल देवनारायण मंदिर के पुजारी भेरुलाल गुर्जर ,रूप लाल गुर्जर , राकेश सुथार,अनिल गुर्जर, सुंदर छिपा, कमलकांत छिपा ,मनोज सुथार , नरेश गुर्जर, बालू गुर्जर सहित सैकड़ो महिला व पुरुष शामिल रहे।

Next Story