उपभोक्ता संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को मिलेगा सम्मान

भीलवाड़ा, । राजस्थान सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वर्श 2023 के “युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र योजना“ की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 15 हजार रू., 10 हजार रू. और 5 हजार रू. की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर तीन व्यक्तियों और प्रत्येक जिले में एक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस योजना के तहत चयन समिति का गठन जिला कलक्टर, भीलवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें जिला प्रमुख, जिला कलक्टर द्वारा नामित सदस्य और जिला रसद अधिकारी (सदस्य संयोजक) के रूप में शामिल होंगे।

योजना के तहत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण 15 मार्च 2025 को “विश्व उपभोक्ता दिवस“ के अवसर पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदक जिला रसद अधिकारी कार्यालय, भीलवाड़ा से आवेदन-पत्र प्राप्त कर 13 फरवरी 2025 तक जमा करा सकते हैं।

Next Story