भीलवाडा महोत्सव-2025 का शुभारंभ 7 से: शिल्प, संस्कृति और मनोरंजन से सराबोर रहेगा और दिखेगी लोकसंस्कृति की झलक

पूर्व संध्या पर -बाप रे बाप- नाट्य प्रस्तुति का नगर निगम सभागार में

भीलवाडा, । जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में जिले में भीलवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 9ः30 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा से होगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे से चित्रकूट धाम में लोककला प्रतियोगिताओं जैसे पेंटिंग, मांडना, मेंहदी, रंगोली, चित्रकला व सितोलिया आदि का आयोजन होगा। शाम 5 से 7 बजे तक टाउन हॉल में लोकनाट्य अहिल्या बाई का मंचन होगा। रात्रि 8 बजे से राजेंद्र मार्ग पर शैलेश लोढ़ा नाईट शो तथा रात्रि 10 बजे लेजर शो के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित किया जायेगा।

8 फरवरी खेल, कला और संगीत का संगम-

भीलवाडा महोत्सव के दौरान इस दिन का आगाज सुबह 8 बजे सुखाडिया स्टेडियम में क्रिकेट मुकाबले व स्मृति वन, इको पार्क हमीरगढ में इको वॉक से होगा। वहीं प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन में शूटिंग प्रतियोगिता व चित्रकूट धाम में लोकरंग प्रतियोगिताओं जैसे मटकी, चम्मच, चेयर रेस, साफा व आत्मरक्षा प्रदर्शन का आयोजन होगा। शाम 4 बजे चित्रकूट धाम में स्केटिंग और कॉलेज ग्राउंड में घुड़सवारी प्रदर्शन होगा। वही सायं 5 बजे टाउन हॉल में सौरभ अनन्त, भोपाल द्वारा निर्देशित लोकनाट्य ‘चरणदास चोर’ का आयोजन किया जायेगा। शाम 6ः30 बजे से राजेंद्र मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि 8 बजे बॉलीवुड गायक तुलसी कुमार का लाइव कॉन्सर्ट होगा।

9 फरवरी प्रतिभा और ग्लैमर का जलवा-

महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 12 बजे “मिस भीलवाड़ा एंड मिस्टर भीलवाड़ा“ प्रतियोगिता चित्रकूट धाम में आयोजित होगी। वही शाम 4 बजे मालखंब, जिम्नास्टिक और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी। रात्रि 8 बजे राजेंद्र मार्ग पर स्टार नाइट में अभिनेता रूप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़ अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे। इसके बाद रात्रि 10 बजे राजेन्द्र मार्ग में फायर शो का आयोजन किया जायेगा।

दैनिक कार्यक्रमः 7-9 फरवरी-

चित्रकूट धाम में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से बुक फेयर, फूड फेस्ट, आर्ट फेस्ट, खाना खजाना और एडवेंचर एक्टिविटीज आयोजित होंगी। वहीं शाम 6 से 8 बजे तक खेलों कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही 7 से 11 फरवरी तक ग्रामीण हाट में उद्योग मेले का आयोजन किया जायेगा।भीलवाड़ा महोत्सव की पूर्व संध्या 6 फरवरी को नगर निगम सभागार में शाम 6 बजे से के पी सक्सेना द्वारा लिखित एवं दिनेश प्रधान द्वारा निर्देशित -बाप रे बाप- शीर्षक आधारित नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा

Next Story