अस्पताल मे स्टाफ की कमी से मरीज एवं आमजन होते परेशान

X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद कस्बे में कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। लेकिन चिकित्सकों की कमी से मरीजों को चिकित्सा के लिए परेशान रहना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 4 डाक्टर एवं 9 नर्सिंग स्टाफ के पद सृजित है। वर्तमान मे एक स्थाई एवं एक अस्थाई डाक्टर की सेवाएं मिल रही है। 5 नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं मिल रही है। 4 नर्सिंग स्टाफ एवं 3 पद डाक्टर के रिक्त चल रहे हैं।यहां प्रतिदिन 150से 200 मरीज आते हैं।इनके अलावा आकस्मिक उपचार के लिए भी लोग मरीज को लेकर पहुंचते हैं।विगत करीब एक महीने से नर्सिंग कर्मियों तथा डॉक्टर के पद खाली होने से बिगोद एवं आसपास की जनता परेशान है कई घंटे लाइनों में खड़े होने पर अपना इलाज करवा पा रहे हैं क्योंकि मात्र एक डॉक्टर के चलते हुए अपना इलाज करवाने के लिए जनता परेशान है। स्टाफ की कमी को लेकर पूर्व में उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या जैसी थी वैसी है तथा बिगोद की आबादी करीब 25000 है तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बिगोद हॉस्पिटल से अपना इलाज करवाने लोग आते हैं। हालात को देखते हुए सभी क्षैत्रीय ग्रामवासी यहां शीध्र चिकित्सालय में रिक्त पद भरने की मांग कर रहे हैं।

Next Story