पायलट की जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया

X
भीलवाड़ा शाम की सब्जी मंडी में स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा को रखकर सभी कांग्रेस जनो एवम स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करी और राजेश पायलट के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया
आशीष राजस्थला ने बताया कि भारत के निर्माण में उनके कार्यों को याद करते हुए उन नीतियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया और जन्म जयंती के उपलक्ष पर लड्डुओं का आमजन में वितरित करखे खुशी मनाई l
इस अवसर पर धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष, रामगोपाल पुरोहित, भंवर गर्ग, ईश्वर खोईवाल ,अविचल व्यास, हरफूल जाट, रामदयाल बलाई, मुकेश खोईवाल, फारूक मंसूरी, सुरेंद्र पारीक, गणेश माली, भंवर गुर्जर, नवनीत शर्मा, जितेंद्र सिंघानिया, राजेंद्र गुर्जर, कालू गुर्जर, रतन गुर्जर, एवं भागचंद सहित महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर राजेश पायलट साहब को याद कियाl
Next Story