श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
X

भीलवाड़ा (प्रभुलाल लुहार)। भीलवाड़ा भगवान् श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष मे 9 फरवरी को रात्रि जागरण भजन संध्या व 10 फरवरी सुबह भव्य आयोजन हुआ इस पर सुबह पांचाल लोहार महासभा संस्था तिलक नगर छात्रावास में हवन पूजा किया गया । इस अवसर पर दिन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस किया व संस्था द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया । सैकड़ों की संख्याओं में समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए तत्पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया । पांचाल लोहार महासभा जिला उपाध्यक्ष मदनलाल डागर पालडी ने बताया कि यह 35 वर्ष से निरंतर कार्यक्रम हुआ है। समाज में इस मौके पर समाज के जिला पदाधिकारी युवा संगठन के पदाधिकारी व आस पास से पधारे सैंकड़ों की संख्या लोग उपस्थित हुए।

Next Story