एलआईसी कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

एलआईसी कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। एल.आई.सी. कर्मचारियो के शीर्ष ट्रेड यूनियन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लोयीज़ एसोशियेशन (ए.आई.आई.ई.)के देश व्यापी आव्हान पर एलआईसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्गों की भर्ती और ाईया को मान्यता देने की मांग को लेकर दोपहर 1:30बजे एलआईसी भीलवाडा शाखा प्रथम के कर्मचारियो ने प्रदर्शन किया । एन.ज़ेड.आई.ई.ए. के शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्गों की संख्या में भारी कमी, विशेष रूप से सेवानिवृत्ति के माध्यम से बड़ी संख्या में स्वाभाविक निकासी के कारण, ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के प्रभावी निर्वहन के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है। इन संवर्गों में तत्काल भर्ती की आवश्यकता है। संगठन द्वारा इस बात की आलोचना की गई कि प्रबंधन की ओर से, जिसमें शीर्ष स्तर पर भी शामिल है, रिक्तियों पर जल्द पहुंचने और नियमित अंतराल पर भर्ती करने के कई आश्वासनों के बावजूद भर्ती के मुद्दे पर बिल्कुल भी प्रगति नहीं हुई है।प्रदर्शन के दौरान सभी कर्मचरियो द्वारा इस बात पर नाराजगी जताई कि पिछले भर्ती दौर की लगभग 2700 रिक्तियां कई दौर की अनुवर्ती कार्रवाई के बावजूद नहीं भरी गई हैं तथा स्थायी प्रकृति की श्रेणी फॉर्थ की नौकरियों को इन संवर्गों में भर्ती करने के बजाय नियमित रूप से आउटसोर्स किया जा रहा है। अपर्याप्त कर्मचारी संख्या, एक मजबूत भारत के लिए एक मजबूत एलआईसी के हमारे घोषित उद्देश्य को प्राप्त करने के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। इसी प्रकार, संगठन द्वारा नीतिगत निर्णयों के कार्यान्वयन के मामलों में संगठन को वेतन वार्ता मे नजरअंदाज करने के प्रबंधन के गुप्त और प्रकट प्रयासों पर भी कड़ी आपत्ति जताई, वेतन वार्ता के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वार्ता दल का हिस्सा न बनाने देने का प्रबंधन का पूरी तरह से अनुचित और अवैध आग्रह प्रबंधन के ट्रेड यूनियन विरोधी रुख को दर्शाता है। सभी कर्मचारियो द्वारा एक स्वर मे अपना विरोध प्रकट किया गया। इसके बाद ए.आई.आई.ई.के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इन सभी उचित मांगो को पुरा करने हेतु शाखा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमे अध्यक्षता अनिलझंवर ने की तथा वरिष्ठ साथी अनिल जेन,सुधा गर्ग,रुचिका हिरण,श्याम लाल प्रजापत, प्रशांत शर्मा,रजत गुप्ता,रवि लड्ढा, निधि परमार ईत्यादि उपस्थित रहे।

Next Story