भारत के प्रमुख तकनीकी शिक्षा संस्थान आईआईटी मद्रास से जुड़ा मॉडल स्कूल पोटलां
![भारत के प्रमुख तकनीकी शिक्षा संस्थान आईआईटी मद्रास से जुड़ा मॉडल स्कूल पोटलां भारत के प्रमुख तकनीकी शिक्षा संस्थान आईआईटी मद्रास से जुड़ा मॉडल स्कूल पोटलां](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/12/472585-01.webp)
पोटलां
कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का 'स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम' के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान आईआईटी मद्रास के साझेदारी स्थापित की है | स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवरत्न बैरवा ने बताया कि `स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम` के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान आईआईटी मद्रास के साथ एक साझेदारी स्थापित की है जो गर्व और गौरव का विषय है और एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है । इस प्रोग्राम के तहत आईआईटी मद्रास विद्यालय की कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को आज के समय के सबसे अधिक आवश्यकता में चल रहे तकनीकी विषयों यथा 1. इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस एंड एआई 2.इंट्रोडक्शन टू इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम 3. इलेक्ट्रो इंट्रोडक्शन टू आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, के सर्टिफिकेशन कोर्स करवाएगा। यह सभी कोर्स ऑनलाइन मोड पर नाममात्र के शुल्क पर करवाए जाएंगे । इन सर्टिफिकेट कोर्स का उपयोग विद्यार्थी अपने भविष्य एवं भावी जीवन में कर पाएंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी में इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी की पढ़ाई होती है. ये संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं. स्कूल का चयन होने पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थीयों में हर्ष की लहर है