सालरिया विद्यालय भवन के कमरों की पट्टियां टूटी,विभाग नही ले रहा सुध हादसे का अंदेशा
![सालरिया विद्यालय भवन के कमरों की पट्टियां टूटी,विभाग नही ले रहा सुध हादसे का अंदेशा सालरिया विद्यालय भवन के कमरों की पट्टियां टूटी,विभाग नही ले रहा सुध हादसे का अंदेशा](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/13/472626-1.webp)
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरिया भवन नकारा होने से दो कमरों में से एक कमरे की पट्टियां टूटे हुए दो वर्ष बीत चुके एक कमरे की पट्टी इसी सप्ताह टूट चुकी है । दोनों कमरों को विद्यालय प्रबंधन ने ताला लगा कर बंद कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है ।विद्यालय भवन पूरा जर्जर होने से बड़े हादसे का अंदेशा है ।प्रधानाध्यापक किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 65 वर्ष पूर्व सालरिया में विद्यालय संचालित हुआ, विद्यालय भवन कई वर्षो पूर्व बना होने से नकारा होकर दीवार में दरार, भवन में दो कमरे में सावित्री कक्षा कक्ष की दो पट्टी दो वर्ष पूर्व टूट गई, वही चंद्रशेखर कक्षा कक्ष की एक सप्ताह पूर्व पट्टी टूट गई, जिस पर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया, जिस पर कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयलाल सोनी ने निरीक्षण किया और लिखित में रिपोर्ट ली ।
इनका ये कहना
समग्र शिक्षा कोटड़ी कनिष्ठ अभियंता दिलीप मालीवाल का कहना है, कि दो वर्ष पूर्व प्रस्ताव बनाकर भेज दिया, कंप्यूटर ऑपरेटर छुट्टी पर है, ऑपरेटर आते ही रिमाइंडर करवा दूंगा ।
कोटड़ी कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयलाल सोनी का कहना हे कि सालरिया संस्था प्रधान ने विद्यालय क्षति ग्रस्त के बारे में जानकारी दी, जिस पर विद्यालय प्रबंधन को क्षति ग्रस्त कमरों में बच्चो को नही बिठाने हेतु पाबंद किया, वही इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया।निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।।