जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी ने ली शपथअधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो

जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी ने ली शपथअधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
X


भीलवाड़ा ।हाईकोर्ट जज मनोहर गर्ग ने शनिवार को

जिला अभिभाषक संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट जज मनोहर गर्ग ने जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा के साथ ही पूरी कार्यकारिणी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सेन, महासचिव रामपाल शर्मा, रेवेन्यू महासचिव शंभू दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष उदय लाल शर्मा, पुस्तकालय सचिव राजू कुमावत को शपथ दिलाई।

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर साल 10 करोड रुपए देने की घोषणा की है। जिन एडवोकेट्स ने एवीबी पास नहीं की है तो वो एडवोकेट नहीं है और वो प्रेक्टिस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एडवोकेट्स के रिटायरमेंट की उम्र 50 साल को घटाई जाएगी।

उन्होंने कहा- एडवोकेट्स की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाएगा और एडवोकेट को लोन की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कोर्ट परिसर में नया टॉयलेट बनाने की मांग की। इस दौरान महापौर राकेश पाठक ने 5 दिन में टेंडर कर कर टॉयलेट बनाने की घोषणा की।





समारोह को बार काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली ने संबोधित किया। उन्होंने एमएलए अशोक कोठारी से नई कोर्ट के लिए जमीन दिलवाने की मांग की। एमएलए कोठारी ने नए कोर्ट के लिए 50 बीघा भूमि दिलाने और वकीलों के रेजिडेंशियल आवास के लिए प्रयास करने की बात कही।





आयोजन के दौरान आयोजन के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के जज फरजंद अली, जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा अतिरिक्त महाअधिवक्ता जोधपुर नीरज कुमार गुर्जर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव सहित निर्वाचित कार्यकारिणी मंचासीन रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी संख्या में एडवोकेट्स मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी संख्या में एडवोकेट्स मौजूद रहे।

उन्होंने जिला कोर्ट परिसर के बाहर चलने वाली 10 कोर्ट को जिला कोर्ट परिसर के अंदर संचालित करने के लिए कहा। उन्होंने पार्किंग की समस्या का समाधान करने और एडवोकेट्स के हितों में कार्य करने की बात कही।

Next Story