लाडपुरा में दंडवत यात्रा का स्वागत करते श्रद्धालु

X
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में शनिवार को खोखरा गांव से जोगणियां माताजी तक सांवर लाल दरोग़ा खोखरा द्वारा मन्नत पूरी होने पर दंडवत यात्रा की जिसका लाडपुरा गांव में पर पहुंचने पर गेंदा तेली, यशोधर वैष्णव, सन्तोष मेवाड़ा, देवी बलाई, सत्यपाल मेवाड़ा, शंकर नाथ, देबी धाकड़, शंकर गगराणी, व समस्त लाडपुरा ग्रामवासियों द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
Next Story