बनेड़ा के बाशिंदों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

बनेड़ा ओपी शर्मा . कस्बा वासियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी मांगों को लेकर के ज्ञापन सौंपा
कस्बे के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर के उपखंड मुख्यालय पर बनने वाले प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण पुराने बिजली विभाग के कार्यालय के पास ही जनहित को देखते नया बस स्टैंड पर ही पर ही करवाने की मांग को लेकर के तथा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर के बताया गया कि पुर्व की गहलोत सरकार को द्वारा शाहपुरा को जिला बनाने के बाद उपखंड सर्किल की सात पंचायतों को भीलवाड़ा तथा मांडल तहसील में शामिल करने की वजह से बनेड़ा थाना सर्किल के अंदर वाले वाले बबराणा,बरण खेडलिया, चमनपुरा, तथा महुआ खुर्द ग्राम पंचायतों को मांडल तथा सदर थाना क्षेत्र में जोड़ दिया गया था, वहीं रायला थाना सर्किल की बैरा और रुपाहैलीखुर्द पंचायतो को मांडल थाने में शामिल कर लिया गया था । मगर राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा जिले को समाप्त करने के साथ ही उपखंड सर्किल से तोडी गई सात पंचायतों को वापस बनेड़ा उपखण्ड सर्किल में जोड़ देने के पश्चात भी दोनों थाना क्षेत्र से तोडी गई सात पंचायतों के थाने तथा सीओ सर्किल में अभी तक बदलाव नहीं हो पाया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः बनेड़ा थाना क्षेत्र में बबराणा, महुआखुर्द,बरण, चमनपुरा तथा खेडलिया को तथा रायला थाना क्षेत्र में बेरा और रूपाहेली खुर्द को शामिल कर के आमजन को राहत दिलाने की मांग कि है
ज्ञापन देने वालों में अरविंद कुमार अजमेरा, मनीष देराश्री, हेमंत कुमार सेन, योगेश लाड़, विमल कुमार नुवाल महावीर जीनगर उपस्थित थे
