टहनियां काटते पेड़ से गिरे व्यक्ति की मौत

टहनियां काटते पेड़ से गिरे व्यक्ति की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में टहनियां काटते समय पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दीवान सियाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कास्यां गांव निवासी गोपीलाल गुर्जर 41 शुक्रवार को खेत पर बकरियों के लिए पेड़ की टहनियां काट रहा था, जो असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। उसे परिजन कोटा ले जा रहे थे, तभी बसोली के नजदीक उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन गोपी को बसोली अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस बसोली अस्पताल गई, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story