श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग आयोजित

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग आयोजित
X

भीलवाड़ा । श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर 1सेक्टर आर सी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा में ट्रस्टियों की मीटिंग हुई ।

मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि मीटिंग का उद्देश्य मंदिर में श्री चारभुजानाथ की मूर्ति स्थापना ओर शिखरबन्द मंदिर के निर्माण के हेतु चर्चा की गई।सचिव सत्यनारायण गगगड़ ने अब तक मंदिर में हुवा खर्चा ब्यौरा पेश किया ओर मंदिर व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव मांगे।मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष सोहन वैष्णव के द्वारा की गई।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव और विचार प्रकट किये।इस अवसर पर केदार जागेटिया, सत्यनारायण बिंदल ,राधेश्याम पाटोदिया, मुरारी लाल सोनी ,रमेश सोमानी, बाल किशन कालिया ,नंद किशोर शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा ,दिनेश कचोलिया ,रमेश जी काबरा जगमोहन विजयवर्गीय,वैभव बिंदलमहिला प्रतिनिधियों में पुष्पा लखोटिया ,मंजू शर्मा, संतरा देवी सोनी ,सुमित्रा दरगड, शकुंतला डाड, कला देवी न्याति,पार्वती जगेटिया,अन्नपूर्णा सुरेखा एवं अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story