त्रिवेणी संगम पर स्वच्छ जल , स्वच्छ मन अभियान के तहत सफाई की

त्रिवेणी संगम पर  स्वच्छ जल , स्वच्छ मन अभियान के तहत सफाई की
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से निरंकारी मिशन के व्यक्तियों ने क्षैत्रीय विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन प्रोजेक्ट के तहत रविवार को त्रिवेणी संगम पर स्वच्छता अभियान में सफ़ाई कर अन्य को प्रेरणा का कार्य किया।

इस अवसर पर क्षैत्र के निरंकारी ईश्वर के उपासक एवं संदेश देने वालों का त्रिवेणी संगम का सफाई अभियान के लिए चयन कर स्वच्छता का संदेश देने पर बधाई दी । विधायक खंडेलवाल ने कहा कि मैं भी इस निरंकारी समाज से जुड़ा रहा। कार्यक्रम आयोजक मंडल का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया।

निरंकारी ब्राच मांडलगढ़ मुखी दुर्गा लाल महात्मा ने बताया है कि इस अभियान में मांडलगढ़, काछोला, नंदराय, महुआ, बीगोद, बोरखेड़ा,सोपुरा , बड़लियास आदि क्षैत्रीय ग्रामीण अंचल के संत महात्माओं ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान समाप्ति के बाद संतों के लिए लंगर -महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ। निरंकारी संत महात्माओं में सुखदेव जी बोरखेड़ा, मुकेश चोधरियास, रामलाल खटवाड़ा, प्रकाश बड़लियास,, रामप्रसाद काछोला,रतन लटियाला, भोपाल हरपुरा,रतन मांडलगढ़, रामपाल नंदराय, देवीलाल गोविंदपुरा आदि स्थानों के महात्मा उपस्थित थे।

Next Story