बावड़ी वाले बालाजी की मूर्ति स्थापना पर रूद्र महायज्ञ के तहत हो रही भागवत कथा

बावड़ी वाले बालाजी की मूर्ति स्थापना पर रूद्र महायज्ञ के तहत हो रही भागवत कथा
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) बावड़ी वाले बालाजी के स्थान पर मूर्ति स्थापना को लेकर चल रहे नव कुंडीय विशाल रूद्र महायज्ञ के तहत रविवार को भागवत कथा मे कृष्ण की माखन चोरी की लीला का सजीव वर्णन किया गया जिसमें नन्हे-नन्हे बाल कलाकारों ने भगवान कृष्ण ,गोपियों एवं सुदामा का चित्रण करते हुए कृष्ण लीला माखन चोरी का सजीव चित्रण किया जिसे देखते ही देखते पांडाल में सभी हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष देखकर भाव विभोर हो गए और वही नृत्य करने लग गए ।कृष्ण लीला से बड़े बूढे भी भक्ति मे लीन होकर नृत्य करने लग गये ।*बन्ना मारो चारभुजा रो नाथ बनी तो म्हारी तुलछा लाडली* जैसे भजनों पर समूचा पंडाल जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष नृत्य करने लग गए और कार्यक्रम में चार चांद लग गए ।


Next Story