बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित मेन मार्केट में रखे जाएंगे ट्विन बिन

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित मेन मार्केट में रखे जाएंगे ट्विन बिन
X

भीलवाड़ा । नगर निगम क्षेत्र में होने वाले आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी हेतु महापौर राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली। निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शीघ्र ही भीलवाड़ा आने वाली है। सर्वेक्षण में भीलवाड़ा शहर को अच्छी रैंक प्राप्त हो सके इस हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया ग। महापौर एवं आयुक्त ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की पूर्ण साफ सफाई एवं रखरखाव करने, शौचालयों में फीडबैक मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन वर्किंग स्थिति में रखने, शहर के नालों की दीवारों की आवश्यक मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने ,शहर के जलाशयों की सफाई करवाने, सड़कों पर कचरा फैलने से रोकने, सेनेटरी गलियों की साफ सफाई सुनिश्चित करने , महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों तथा सर्किलों की साफ सफाई करने, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र में जरूरतमंदों को विभिन्न वस्तुएं उपलŽब्ध कराने हेतु सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को एक-एक वस्तु उपलŽध कराने हेतु निर्देशित किया। वेस्ट टू वंडर पार्क की समीक्षा भी की गई। शहर के मुख्य मार्केट, रोडवेज बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर कचरा फैलने से रोकने हेतु निगम द्वारा दो-तीन दिवस में ट्विन बिन स्थापित कर दिए जाएंगे। आयुक्त द्वारा शहर के चौपाटी व्यवसाईयों की बैठक ली जाकर उनको अपने आसपास गंदगी न फैला कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत निगम आयुक्त द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था हेतु दौरा किया गया। सिटी राउंड के दौरान निगम आयुक्त ने कीर खेड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित कंपोस्ट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गांधी सागर तालाब, शहर के विभिन्न कचरा स्टैंड का निरीक्षण किया एवं शहर को स्वच्छ बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

Next Story