कुएं में गिरने से युवक की मौत, पुलिस कार्रवाई से किया इनकार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके के लक्ष्मीपुरा गांव के एक युवक की यहां सिंदरी के बालाजी क्षेत्र स्थित कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक के जीजा ने पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि फूलियाकलां थाने के बावड़ी निवासी गोपाल पुत्र रुघनाथ गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि लक्ष्मीपुरा निवासी उसका साला नारायण लाल पुत्र शुभकरण गुर्जर 3 मार्च को सिंदरी के बालाजी के पास खेत पर काम करते समय कुएं में गिरकर घायल हो गया। नारायण को कुएं से निकाल कर निजी अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। शव को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लाये हैं। परिवादी गोपाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story