सीए इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित : भीलवाड़ा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

भीलवाड़ा, BHN- दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष जताते हुए इसे उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा बताया एवं उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एवं बताया कि इस वर्ष सीए इंटरमीडिएट का ऑल इंडिया परिणाम से ग्रुप 1 में 14.17%, ग्रुप 2 में 22.16%, और दोनों ग्रुप का परिणाम 14.05% रहा।

शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि एवं बताया कि भीलवाड़ा शाखा का परीक्षा परिणाम के बारे में बताया कि भीलवाड़ा शाखा में सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप 1 में 97 परीक्षार्थियों में से 9 सफल हुए, जिससे परिणाम 9.27% रहा। इसी प्रकार, ग्रुप 2 में 99 परीक्षार्थियों में से 33 उत्तीर्ण हुए एवं परिणाम 33.33 प्रतिशत रहा, इसी के साथ बोथ ग्रुप में 224 में से 35 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिसमें कुल परिणाम 15.62% रहा।

सिकासा के अध्यक्ष, सीए पुनीत कुमार मेहता ने सीए फाउंडेशन के परिणाम को विस्तृत बताते हुए बताया कि सीए फाउंडेशन में आल इंडिया से 110887 विद्यार्थी ने भाग लिया एवं 23861 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए एवं सीए फाउंडेशन का परिणाम 21.52 प्रतिशत रहा |सीए फाउंडेशन में भीलवाडा शाखा से 326 विद्यार्थी ने भाग लिया एवं 68 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए एवं सीए फाउंडेशन का परिणाम 20.85 प्रतिशत रहा |

भीलवाड़ा के विद्यार्थी यश सोमानी ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 446 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम् काबरा ने 442 अंक के साथ जिले में द्वितीय, नेहा काठेद ने 423 अंक के साथ जिले में तृतीय रहे, गीतिका पुरोहित 403 अंक के साथ जिले में चौथे स्थान पर एवं सानिध्य प्रधान ने 398 अंक प्राप्त कर के जिले में पांचवें स्थान पर रहे |

Next Story