ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में भाजपा नेता सहित तीनों आरोपी एक दिन के रिमांड पर

भीलवाड़ा (हलचल) भाजपा के मंडल मंत्री मुकेश गाडरी सहित अन्य 3 को मांडल थाना क्षेत्र के भादू क्षेत्र के चतरपुरा ग्राम में ट्रेक्टर ट्रॉलियां चोरी करने के आरोप में मांडल पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर हिरासत में लिया है ।

भादू के चतरपुरा ग्राम निवासी रतन गाडरी अपने परिचित के शादी विवाह समारोह में जाने से पहले 26 फरवरी 2025 को अपने स्थानीय परिचित के घर के बाहर चतरपुरा ग्राम में ट्रेक्टर ट्रॉली को छोड़कर ट्रेक्टर लेकर चले गया शादी समारोह से फ्री होकर जब वह पुनः चतरपुरा ग्राम लौटे और ट्रेक्टर के साथ ट्रॉली जोड़ने के लिए परिचित के घर के बाहर पहुंचे तो वहां पर ट्रॉली को नहीं देखकर भौचक्के रह गए इधर उधर तलाश के बावजूद ट्रॉली का कही पर भी पता नहीं चल पाया तो मांडल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इससे 8 माह पहले भी इसी प्रकार से घर के बाहर से ट्रॉली चोरी हो गई थी जिसकी भी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके चलते मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने एक टीम गठित कर साइबर टीम के सहयोग ओर मोबाइल लोकेशन सी सी केमरे खंगालते हुए ट्रॉली चोरी के मुख्य आरोपियों तक पहुंच गई और उनसे पूछताछ करने के साथ ही उनके बताए गए ठिकाने से दोनों चोरी की ट्रॉलियां जप्त कर ली।

ट्रेक्टर ट्रॉलियां चोरी के मामले में गिरफ्तार मुकेश गाडरी उर्फ छोटे ... जो कि भाजपा मंडल कार्यकारी में मंत्री पद पर पदाधिकारी है विधायक के नजदीकी स्थान रखता हैं। चुनाव से पहले भड़ाना के जन्मोत्सव पर लुहारिया में भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा मुकेश गाडरी ने ही बनाई थी केक काटे जाने के दौरान हुए कम्युनिटी विवाद के बाद श्रेत्र में सुर्खियों में आया था मुकेश गाडरी , पुलिस ने इसके साथ ही 3 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया हैं क्षेत्र के साथ ही अन्य थानों में भी ट्रॉली चोरी की वारदात से पर्दा फॉस होकर खुलने की संभावना है।

ये हुए गिरफ्तार

प्रकाश उर्फ प्रकाश चन्द्र गाडरी पुत्र श्री स्व. श्री ढुंगालाल जाति गाडरी उम्र 22 वर्ष निवासी गाडरी मोहल्ला, चतरपुरा पुलिस थाना मांडल जिला भीलवाडा (राज.)

सुखदेव गाडरी पुत्र श्री बक्शु लाल गाडरी जाति गाडरी उम्र 19 वर्ष निवासी गाडरी मोहल्ला, पांसल पुलिस थाना पुर जिला भीलवाडा (राज.)

किशनलाल गुर्जर पुत्र श्री नन्दराम जाति गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी कोचरिया, भादू पुलिस थाना मांडल जिला भीलवाडा (राज.)

Next Story