श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ संपन्न

श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ संपन्न
X


मेवदाकला श्री राम धाम संत सेवा आश्रम खाल स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर, चौसला कॉलोनी (मेवदाकला) में रविवार को संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआसंगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का संचालन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं संत रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में किया गया।आयोजन समिति के प्रवक्ता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बजरंगबली के चित्र पर वैदिक मंत्रोच्चार, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद, 108 आसनों पर भक्तों ने संगीतमय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हिंदू संस्कृति के संरक्षण और हनुमान चालीसा पाठ के नियमित अभ्यास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि "भारत हमारी माता है, और इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें संगठित होकर हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करना चाहिए।"

चंद्र सिंह जैन ने उपस्थित भक्तों को अपने क्षेत्र में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे धार्मिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बना।इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए और हनुमान जी की भक्ति में लीन होकर धर्म एवं संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

Next Story