दोस्तों के कहने से घर छोड़ अजमेर जा रहे किशोर को किया परिजनों के सुपुर्द

भीलवाड़ा बीएचएन। दोस्तों के कहने से घर छोडक़र अजमेर जा रहा किशोर सुवाणा में कांस्टेबल को मिल गया, जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सदर थाना पुलिस के अनुसार, बानोरा बालाजी, पारसोली क्षेत्र का 14 वर्षीय किशोर आज सुबह बिना परिजनों को बताये घर से निकल बस में बैठकर सुवाणा पहुंच गया। किशोर को बस स्टैंड पर अकेला पाकर सदर थाने के कांस्टेबल अखाराम ने उससे बातचीत की तो किशोर ने बताया कि वह दोस्तों के कहने से अजमेर जाने के लिए बस में बैठा और सुवाणा बस स्टैंड पर उतर गया। इसके बाद किशोर को सदर थाने की बाल हेल्प डेस्क से उसके परिजनों को सूचना दी गई। किशोर के परिजन थाने पहुंचे, जिन्हें उक्त किशोर को सुपुर्द कर दिया गया।
Next Story