गांवो में मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन , आतिशबाजी

गांवो में मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन , आतिशबाजी
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरडा,खजीना, गेगा का खेड़ा ,गेता पारोली, श्रीपुरा, थंला , रानीखेड़ा, नाहरगढ़, दोवनी, जीवा का खेड़ा, चांदगढ़,अडसीपुरा, इंदोकडा की झुंपडिया, रघुनाथपुरा , सिंगोली चारभुजा , बंरूदनी,बडलियास, मेहता जी का खेडा,सुरास‌ गांवो में मध्य रात्रि 11:30 बजे शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कस्बे में भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक से पंडित कृष्ण गोपाल आचार्य के नेतृत्व में ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ होलिका चौक प्रांगण पहुंचे।जहां पर वैदिक मेट्रो चरण के साथ होली की पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर सत्यनारायण काबरा, चांदमल डाड,यश पारीक, भैरू लाल छीपा, नारायण साहू,राजकुमार सुथार, संदीप सुथार,सूरज बांगड़,लोकेश आचार्य, श्याम लाल बारेठ,सत्यनारायण उपाध्याय, रमेश चंद्र डाड, जगदीश बांगड़, कालू धोबी, भंवर तेली, गोपाल मीणा,किशनसेन, सत्यनारायण तेली अजय पारीक, दुर्गा लाल भाट, गोपाल लाल बांगड़ सुरेश गोस्वामी, प्रकाश भाट, सूरज भाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Story