विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू

विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू
X

भीलवाड़ा। कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 8 से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, गांव कालसास में स्वच्छता रैली, योग व प्राणायाम का अभ्यास, जल संरक्षण आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एल.एल. पंवार ने छात्र-छात्रों से कहा कि एनएसएस गतिविधियां व्यक्तिगत विकास में अहम होती है तथा समाज में कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए प्रेरित करती हैं। इससे पूर्व एनएसएस प्रभारी डॉ. रामावतार ने एनएसएस का विद्यार्थी जीवन में महत्व के बारे में बताया। शिविर में आज छात्रावासों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. के.एल. जीनगर, डॉ. सुचित्रा दाधीच, कमल किशोर, अंकित मीणा, आशीष मीणा एवं देवीलाल व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Next Story