परीक्षा में पेपर को भय से नहीं भरोसे से सोच समझ कर हल करे

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ). विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें तो निश्चित रूप से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपना एवं विद्यालय के साथ गांव का नाम भी रोशन कर सकते हैं अतःविदाई लेने वाले सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें , साथ ही परीक्षा में पेपर को भय से नहीं भरोसे से सोच समझ कर हल करे ताकि अच्छे अंको से उतीर्ण हो सके । उक्त विचार मंगलवार को सर्वोदय बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा में आयोजित कक्षा आठ के विदाई एवं पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजित कार्यक्रम में भगवानपुरा ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंकज शर्मा ने व्यक्ति किये । उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थीयों को जितनी ज्यादा सुविधाएं दी जाती है उतने ही पढ़ाई के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं जिसका परिणाम अच्छा नही मिलता है । अतःपरीक्षा के इस समय में कड़ी मेहनत करनी चाहिए । सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं प्रधानाध्यापक शिवराज शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी एवं इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड में तीन छात्र-छात्राओं का चयन होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर भामाशाह कमलेश सोमाणी ने कहा कि विद्यार्थी विद्यालय का बहुमूल्य रत्न होता है विद्यालय का नाम रोशन करने में विद्यार्थी ही महत्वपूर्ण होता है चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या वह खेल का क्षेत्र हो या वह और भी कोई प्रतिस्पर्धा का हर जगह विद्यार्थी महत्वपूर्ण होता है । कार्यक्रम के दौरान भामाशाह भंवर सिंह गहलोत ने कहा कि अनुशासन में रहकर विद्यार्थियों को अध्ययन करना चाहिए ताकि उनमें अच्छे संस्कार पैदा हो सके इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी वही इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बालक बालिकाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समारोह में आए हुए अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कांता सेन व रानु कंवर ने किया । विद्यालय का समग्र प्रतिवेदन किरण पाराशर ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर पार्वती पाराशर, शारदा शर्मा, सुशीला सेन, सीमा सेन, दुर्गा सोनी, कृष्णा जोशी समेत कई उपस्थित थे ।