निम्बार्क आश्रम में फागोत्सव, भजनों की गूंज से भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु

भीलवाड़ा। निम्बार्क सेवा समिति के तत्वावधान में फागोत्सव का भव्य आयोजन 17 मार्च की संध्या 8 बजे से निम्बार्क आश्रम में संपन्न हुआ। उत्सव का शुभारंभ जिंदल सॉ लिमिटेड के शशिकांत सिन्हा एवं महंत मोहन शरण जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
निम्बार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महंत मोहन शरण जी ने फागोत्सव के महत्व को बताते हुए कहा कि "यह केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और आत्मिक आनंद का पर्व है। भजन-कीर्तन के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का यह एक श्रेष्ठ अवसर है।"
प्रचार-प्रसार मंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि "फागोत्सव भारतीय संस्कृति की एक अनूठी परंपरा है, जिसमें संगीत, भक्ति और आपसी प्रेम का संगम देखने को मिलता है। इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भक्ति और आनंद के रंगों में रंगना है।"
कार्यक्रम प्रभारी मनीष अजमेरा ने बताया कि "पूरे आयोजन के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, जिससे भक्तजनों ने आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण कर अपनी भक्ति को पूर्ण किया।"
इस अवसर पर श्री राम मित्र मंडल के जगदीश सोनी एवं समिति के अन्य सदस्यों ने भक्तिगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे माहौल संगीतमय और भक्तिमय हो गया।
समिति के सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।