पुरोहितो का खेड़ा और फतेहपुर को बिजोलिया नगर पालिका में सम्मिलित करने पर ग्रामीणों का विरोध

बिजौलियाँ (दीपक राठौर )|ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा के राजस्व ग्राम पुरोहितो का खेड़ा, फतेहपुरा को नगर पालिका बिजौलियाँ में सम्मिलित नही करने के सम्बन्ध में आज सैकड़ो ग्रामीणों ने बिजोलिया उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौपा |
नवगठित नगर पालिका बिजौलियां की सीमा बढ़ाने के तहत ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा के राजस्व ग्राम पुरोहितो का खेड़ा व फतेहपुरा को नगर पालिका में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त शासन सचिव जयपुर राजस्थान सरकार को सिफारिश ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भेजी गयी है। ज्ञापन के तहत बताया गया सभी ग्रामवासीयो को बिजोलिया नगर पालिका में सम्मिलित करने पर आपत्ति है कि ग्राम पुरोहितो का खेड़ा एवं फतेहपुर के सभी ग्रामवासी ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा में ही रहना चाहते है। हम सभी ग्रामवासी नगर पालिका बिजौलियां से नही जुड़ना चाहते हैं। ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा मुख्यालय हमारे पास ही पड़ता है। बिजौलियां नगर पालिका चोथी श्रेणी की नगर पालिका है जिसमें बिजौलियां को क्षेत्र एवं आबादी के आधार पर नगर पालिका की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। हम सभी ग्रामवासीयो की जन भावनाओं के विपरित पुरोहितो का खेड़ा एवं फतेहपुर को नगर पालिका बिजौलियां मे जोड़ा गया| मांग नहीं मानने पर ग्राम वासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी |