बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए

बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए
X



गंगापुर

आलोक विद्या मंदिर में मंगलवार को आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ। समारोह के अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल दाधीच ,मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मुरली मनोहर भट्ट,मुख्य अतिथि शिक्षाविद नानालाल बाफना , गौ भक्त नंदकिशोर तेली, समाजसेवी गुणवंत सोनी व दिनेश वैष्णव ने दीप प्रवज्जलन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दाधीच ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की शैक्षणिक वातावरण से विद्यार्थियों की प्रतिभाए निखर कर सामने आती है ,जिससे उनका और समाज का विकास होता है। मुख्य अतिथि मुरली मनोहर भट्ट ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से विद्यार्थियों का जीवन उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है । शिक्षाविद बाफना ने आशीर्वाद समारोह में विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर अध्ययन करने की बात कहीं। गौ भक्त नंदकिशोर तेली ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई दिनचर्या बनाकर व्यवस्थित रूप से करनी चाहिए। बालको के विकास में माता-पिता के साथ गुरुजनों की भूमिका भी अहम होती है ।समारोह में सोनी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए । समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतिया दी । जिसमें झांसी की रानी द्वारा तलवार नृत्य, कठपुतली नृत्य,राम राज्य और महाकुंभ के नृत्य की सराहना की गई। संस्था के निदेशक दिनेश लक्ष्कार ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन खुशबू जागेटिया ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया। समारोह में संस्था प्रधान रेखा लक्ष्कार,रमेश शर्मा छैला कंवर, विमला देवी तेली,सीमा कंवर, नेहा लक्षकार, कृष्णा माली, विदुषी लक्षकार, अनिल गर्ग ,सोनालिका माली, सचिन गुप्ता सहित अनेक अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

Next Story