शीतला माता के शीतल व्यंजनों का लेगेगा भोग, रांधा पुआ घर-घर में बनाए व्यंजन

शीतला माता के शीतल व्यंजनों का लेगेगा भोग, रांधा पुआ घर-घर में बनाए व्यंजन
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को शीतला अष्टमी का पर्व परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । सुबह माता को शीतल व्यंजनों का भोग अर्पण कर ठंडा भोजन ग्रहण करेंग। इसके लिए महिलाएं आज से ही पकवान बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। महिलाएं माता के माता के भोग के लिए विविध पकवान बना रही हे । इसके चलते घर घर पकवानों की खुशबू महक रहे हैं। महिलाएं कल से ही रांधा-पुआं की तैयारियों में व्यस्त हैं । इस मोके पर जमकर रंगे भी खेला जाएगा । महिलाएं माता के भोग के लिए आज चांवल, हलवा, राबड़ी, घाट, गुंजिया, सकरपारे, पूड़ी, पापड़ी, पुए व पकौड़ी आदि व्यंजन बनाये । आज गुरुवार को रांधा पुआ होने से भोग और पूजन की सामग्री की खरीदारी के चलते रौनक रही ।।

Next Story