आंबेडकर सर्किल स्थित आंबेडकर मूर्ति की सफाई कर माला पहना नमन किय

आंबेडकर सर्किल स्थित आंबेडकर मूर्ति की सफाई कर माला पहना नमन किय
X



भीलवाड़ा।

नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा सेवा सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इसमें सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष में हठीले हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर परिसर से आंबेडकर सर्किल तक सफाई की तथा अम्बेडर सर्किल स्थित अम्बेडकर मूर्ति को जल से स्नान कर माल्यार्पण किया गया



नववर्ष महोत्सव समिति के 60 से अधिक समाज जनों ने मिलजुलकर सफाई की व स्थानीय कारोबारियों को सफाई रखने का अनुरोध किया । इसी दौरान महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर, रोडवेज बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान लगातार संपन्न होंगे।

Tags

Next Story