मारा चारभुजा रा नाथ मारा सोपुरा का श्याम मांगू जो तो सगलो दिज्यो जोडूं दोनों हाथ

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में एक शाम चारभुजा नाथ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात्रि को किया गया, इसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, भक्त भाव विभोर होकर नाचे झूमने लगे ।
आयोजक कर्ता सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि गुरुवार रात्रि को एक शाम श्री चारभुजा नाथ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन संध्या की शुरुआत भंवर दास वैष्णव ढ़ेलाणा ने गणपति वंदना व गुरु वंदना के साथ की, इसके बाद देबीदास वैष्णव गोगास, भंवर दास खाचरोल, डीजे किंग किशन वैष्णव कालसास, सांवर वैष्णव ढ़ेलाणा, बालकिशन चौधरी सोपुरा, श्याम दास हाथीपुरा, सांवर वैष्णव भीलवाड़ा, नारायण सेन सोपुरा, जगदीश दास कालसास आदि कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, भगवान के भक्तिमय भजनों पर भक्तगण भाव विभोर होकर झूमने लगे ।