भीलवाड़ा में अवस्थी और शेख ने वितरित किए सौगाते - ऐ-मोदी कीट

भीलवाड़ा ।(प्रहलाद तेली) भीलवाड़ा सौगाते - ऐ-मोदी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किट वितरण कार्यक्रम तहत भाजपा प्रदेश नेतत्व के निर्देशानुसार प्रदेश सह सयोजक हमीद मोहम्मद शैख के नेतत्व में पूर्व विद्यायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में पांसल चौराया स्तिथ बीएसनल कॉलोनी से मोदी किट वितरण की शुरूआत की गई ।देश भर में 32लाख वितरण के कार्यक्रम चल रहे है और इसके तहत भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में लगभग पांच हजार किट वितरित का लक्ष्य लेकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद की सौगात के रूप में खुशियो में शामिल होने के साथ ईद मनाने के लिए ये कार्यक्रम किये जा रहे हर किट में बहनों के लिए नए कपड़े ,सिवइयां,शक़्कर, दाख,छुवारे शामिल है इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ रंगरेज़, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अयूब रँगरेज,जिला कार्य समिति सदस्य अब्दुल रसीद पठान,जिला मंत्री जाकिर मीर ,शकील मोहम्मद,सहित कार्य करता मौजूद है सभी बहनो ने मोदी का धन्यवाद अर्पित किया।