नव वर्ष के मौके पर भीलवाड़ा में जगह-जगह लगे जाम लोग परेशान

नव वर्ष के मौके पर भीलवाड़ा में जगह-जगह लगे जाम लोग परेशान
X

भीलवाड़ा हलचल नव वर्ष की संध्या पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को देखने पहुंचे लोगों की भीड़ के चलते आज जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई

मुरली विलास रोड इंदिरा मार्केट प्रताप टॉकीज, सरकारी दरवाजा कसूचना केंद्र के साथ ही अन्य इलाकों में जम लगता रहा। कार्यक्रम दीपावली की तरह आयोजित किए गए लेकिन इस बार यातायात की व्यवस्थापहले से नहीं किए जाने कारण ऐसे हालात बने।

Next Story