महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज का हुआ स्वागत

महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज का हुआ स्वागत
X

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) । सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा के संस्थापक श्री 1008 मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत चेतन दास महाराज के शिष्य अनुज दास महाराज का फतेहनगर में स्वागत हुआ । महामंडलेश्वर पदभार संभालने के बाद प्रथम बार फतेहनगर पधारने पर अनुज दास महाराज का वैष्णव विकास समिति फतेहनगर-सनवाड़ ने बालाजी मंदिर, बर्फ फैक्ट्री धूणी पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान महामंडलेश्वर अनुज दास महाराज ने रोशन दास व मुरली दास वैष्णव के प्रपौत्र राघव वैष्णव के जन्मदिन पर शुभ आशीर्वाद दिया साथ ही हनुमान मंदिर पर समस्त वैष्णव समाज व सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Tags

Next Story