पांच दिवसीय लक्ष्मी एवं नव कुण्डीय यज्ञ समापन

पांच दिवसीय लक्ष्मी एवं नव कुण्डीय यज्ञ  समापन
X

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र में धार्मिक मंदिर सत बड़ी बालाजी स्थल पर श्री श्री 1008 श्री बनोड़ा बालाजी के आचार्य तत्व में श्री सत बड़ी बालाजी महाराज ग्राम धाकड़ खेड़ी में श्री कार्तिकेय शक्ति यज्ञ विशाल कुंभ के तहत नव कुण्डीय श्री रामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ कार्यक्रम के तहत अखंड नव कुण्डीय यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान किया। आयोजक मण्डल के भागीरथ मीणा व विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को कार्यक्रम में श्रीराम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ श्री बानोड़ा बालाजी पंडित कैलाश चन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य पण्डित द्वारा बुधवार को हवन पूजन, एवं नव कुण्डीय यज्ञ की मंत्रोचार से पांच दिवसीय लक्ष्मी यज्ञ का समापन बुधवार को हुआ। दिव्य रथ श्री बानोडा बालाजी के यहाँ से पधारे जिसमे भक्त जनो ने बढ़ चढ़कर धार्मिक कार्यक्रम का आनन्द लिया 27 मार्च को सतबड़ी बालाजी के यहाँ जल यात्रा भरी व अनेक आस पास के गाँवो से ठाकुर जी के बेवान पधारे बुधवार को महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। महोत्सव के तहत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जबकि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक नव दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम हुआ, जिसके श्रद्धालु विश्व कल्याण की कामना को लेकर आहुतियां दी।

Next Story