ग्राम पंचायत जनसुनवाई नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग ले

ग्राम पंचायत जनसुनवाई  नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग ले
X


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) ग्राम पंचायत द्वारा जनसुनवाई में प्रार्थना पत्रों को संबंधित को प्रेषित कर समस्याओं का समाधान किया जाता है। उक्त विचार गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत लाडपुरा मे आयोजित जनसुनवाई में IAS ललित गोयल नगर विकास न्यास (भीलवाड़ा) एवं SDM मनमोहन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कहा की जनसुनवाई के दौरान सभी जनप्रतिनिधि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रबुद्ध नागरिक गणो को चाहिए कि वह अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायत में होने वाली जन सुनवाई में भाग ले। ग्राम विकास अधिकारी हर्ष कुमार भट्ट ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत लाडपुरा में संपन्न हुई जनसुनवाई में इस अवसर पर तहसीलदार साहब व नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल रैगर, विकास अधिकारी संगीता व्यास, प्रभु लाल धाकड़, प्रशासक प्रकाश कंवर शक्तावत, पटवारी रामवेंद्र गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक रामेश्वर लाल गुर्जर, भागीरथ मीणा, व चम्बल परियोजना, PWD , बिजली विभाग ,शिक्षा विभाग, के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधी एवं वार्डपंच गण समेत कई उपस्थित थे। जन सुनवाई में 18 प्रकरण की शिकायत प्राप्त हुई, जिसका मौकेपर ही निस्तारण किया गया।

Next Story