नगरपालिका हमीरगढ़ को पुनः ग्राम पंचायत बनाने की उठी मांग

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव). नगरपालिका हमीरगढ़ को पुनः ग्राम पंचायत बनाने की मांग करते हुए सोमवार को युग प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आम जनता ने उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विधान सभा क्षेत्र सहाड़ा में दो ग्राम पंचायतों को एक साथ नगर पालिका बनाया गया था जिस में वर्तमान सरकार ने रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत बनाया और हमीरगढ़ की वंचित रखा यह दोहरा रवैय क्यों सभी ग्राम वासियों में भारी रोष व्याप्त हे पहले की कांग्रेस सरकार द्वारा आनन फानन में बिना किसी तथ्यों जानकारी के प्रदेश में कई ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाई थी जिसमे हमीरगढ़ ग्राम पंचायत को भी चुना व लाभ लेने के उद्देश्य को लेकर बिना किसी ठोस आधारों एवं नगरपालिका के नियमो से परे जाकर हमीरगढ़ को नगरपालिका घोषित की थी। युगप्रदीप सिंह का कहना है की इससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर सहित आस पास सभी मजदूर वर्ग निवास करता है। मुख्यमंत्री से मांग की है कि नगरपालिका को पदावनत कर पुनः ग्राम पंचायत बना दिया जाए नही तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।