वक़्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ़ भीलवाड़ा में विरोध प्रदर्शन,लगे नारे

वक़्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ़ भीलवाड़ा में विरोध प्रदर्शन,लगे नारे
X


भीलवाड़ा ।आज जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ भीलवाड़ा शहर में मुस्लिम युवाओं ने भीलवाड़ा कलेक्ट्री के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया ।भीलवाड़ा कलेक्ट्री के बाहर भाजपा सरकार मुर्दाबाद नीतीश कुमार मुर्दाबाद नायडू चिराग पासवान मुर्दाबाद के नारे लगे।


सोशल ऐक्टिविस्ट आजम खान मुन्ना किंग ने बताया कि वक़्फ़ संशोधन बिल काला कानून है ये बिल हमारी धार्मिक आजादी पर हमला करता है और मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का हनन करता है इसलिए इस संवैधानिक बिल को वापस लिया जाए ये बिल हमारी वक़्फ़ की जायदाद को हड़पने के लिए लाया गया है गृहमंत्री अमित शाह संसद में कहते है वक़्फ़ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय के फायदे के लिए लाया गया है आजम खान मुन्ना किंग ने कहा अगर देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को मुसलमानों की इतनी चिंता है तो मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर चलाया गया है उनको इंसाफ दिलाए हर रोज देश भर में हमारी मस्जिदों मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है यह सब बंद किया जाए वक़्फ़ संशोधन बिल संसद में ताकत के दम पर लागू किया गया है मुसलमान ऐसे असंवैधानिक काले बिल को कभी स्वीकार नहीं करेंगे बल्कि जो संविधान ने हमें अधिकार दिया है उन मौलिक अधिकारों की लड़ाई हमारी धार्मिक आजादी की लड़ाई हम सड़क पर उतर कर लड़ेंगे।इस दौरान अल्फ़ाज़ शेख जावेद सोलंकी अख्तर भूरा खान अशफाक अंसारी कश्मीर शेख शाहिद मंसूरी,राजू कामखानी मुस्लिम युवा उपस्थित रहे।

Next Story