वैष्णव समाज ने निकाली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर हनुमान जन्मोत्सव की उपलक्ष में वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई । वैष्णव बैरागी समाज समिति युवा शक्ति भीलवाड़ा के तत्वावधान में शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई । हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा हनुमान मंदिर एवं रामानंद भवन से विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली प्रातः 10:15 बजे योगेश्वर दास जी महाराज ने पूजा अर्चना कर शुरू की । इस पूर्व प्रातः 7:00 बजे अभिषेक तथा प्रातः 8:00 बजे हवन किया गया, वही प्रातः 9:00 बजे से सुंदरकांड प्रारंभ हुआ । वाहन रैली व शोभायात्रा रैली रोडवेज बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी, कलेक्टर चौराया, शाम की सब्जी मंडी, सत्यनारायण मंदिर, रेलवे स्टेशन, पेज के बालाजी, सूचना केंद्र से सिटी कोतवाली, बड़ला चौराहा, कावाखेड़ा, दादीधाम मंदिर होते हुए हरणी महादेव स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची, इस दौरान वाहन यात्रा में मदसौरी ढोल व डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई, इसमें राम सीता व हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, इस दौरान समाज के युवाओं व बालिकाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन भी किया । हरणी महादेव हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । इस दौरान भीलवाड़ा जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे ।।