मंगलवार को योग शिविर हरणी आश्रम में

भीलवाड़ा । सत्यानंद वेद एवं योग विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में बिहार योग भारती मुंगेर से प्रशिक्षित योगाचार्य उमाशंकर भाई मंगलवार से हरणी स्थित बिहार योग आश्रम में सुबह 6 से 7 बजे तक नियमित योग कराएंगे। पहले यह योग क्लासेस रामधाम के पीछे माहेश्वरी भवन में संचालित हो रही थी। वैवाहिक सीजन शुरू होने के चलते स्थान परिवर्तन किया गया।

Next Story